जय माँ तापी

आदि गंगा सूर्यपुत्री माँ तापी देवस्थान

माँ ताप्ती के श्री चरणों को स्पर्श कर रहा ताप्ती नदी का पानी – Water touches Maa Tapti feet

ताप्ती सरोवर हर वर्ष वर्षा ऋतू में लबालब भर जाता है और इस वर्ष अत्यधिक वर्षा से विगत कुछ दिनों से ताप्ती सरोवर के सतह से ऊपर पानी का बहाव जारी है |


माँ ताप्ती का मंदिर सरोवर पर ही निर्मित होने से, सरोवर के भर जाने से माँ ताप्ती मंदिर में परिसर में हर वर्ष पानी भर जाता है | विगत कुछ सप्ताह से माँ ताप्ती मंदिर में परिसर में पानी भरा हुआ है और कल वर्षा की अधिकता से जल का स्तर बढ़ कर माँ ताप्ती के चरणों तक पहुँच गया |