
शनिवार (25 Jul 2020) सुबह ताप्ती उदगम स्थल पर स्थित पावन ताप्ती सरोवर का जल कलश में समाहित कर पूजा अर्चना के बाद जल कलश अयोध्या के लिए रवाना किया गया। शनिवार सुबह पूर्व विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, नमामि नर्मदे प्रकल्प के प्रदेश संयोजक तपन मोनु खंडेलवाल, प्रशांत भार्गव, ओ पी अग्रवाल, चंद्रकांत शर्मा, अभिषेक खंडेलवाल, ताप्ती मंदिर ट्रस्ट के सदस्य और पुजारी सौरभ जोशी श्री राम मंदिर के पुजारी गुड्डू पटेल गायत्री परिवार के रामदास देशमुख की उपस्थिति में सरोवर के तट पर पूजा अर्चना कर पावन ताप्ती जल को कलश में समाहित किया गया उसके उपरांत सरोवर के परिक्रमा मार्ग पर स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर में पंडित विशु महाराज ने मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन कर जल कलश को अयोध्या के लिए रवाना किया।



और पढ़े
बैतूल में आयोजित श्री माँ ताप्ती शिव महापुराण कथा में उमड़ी लाखो भक्तों की भीड़
ताप्ती परिक्रमा पद यात्रा – 2023
मुलताई कार्तिक #मेला मां #ताप्ती कथा