
जिले के कोसमी कस्बे में ख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की सात दिवसीय श्री माँ ताप्ती शिवमहापुराण कथा का आयोजन बैतूल में किया गया | । इस कथा आयोजन में रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
माँ ताप्ती मंदिर के परंपरागत प्रमुख पुजारी पंडित सौरभ दत्तात्रय जोशी द्वारा कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी को शाल और नारियल भेट दिया गया | माँ ताप्ती की असीम कृपा से हो रहे शिव महापुराण के वाचन हेतु कार्यक्रम की पूरी टीम ने मुलताई आकर माँ ताप्ती को आमंत्रण दिया | और इस पवन अवसर पर पंडित प्रदीप मिश्रा जी को माँ तापी महात्यम पुराण की प्रति भी भेट दी गई | सरल हिंदी भाषा में अनुवादित माँ तापी महात्यम पुराण का लेखन और संकलन स्वयं पंडित सौरभ दत्तात्रय जोशी द्वारा किया गया है | और वे निरंतर तापी महात्यम पुराण की कथा वाचन द्वारा लोगो तक माँ ताप्ती की महिमा, माँ ताप्ती की गाथा और महत्त्व का प्रचार प्रसार करते है |
और पढ़े
माँ ताप्ती के दिव्य दर्शन – HiRes Images for Download
ताप्ती परिक्रमा पद यात्रा – 2023
मुलताई कार्तिक #मेला मां #ताप्ती कथा