जय माँ तापी

आदि गंगा सूर्यपुत्री माँ तापी देवस्थान

ऑनलाइन दान करे – माँ ताप्ती मंदिर ट्रस्ट

ऑनलाइन दान करे – माँ ताप्ती मंदिर ट्रस्ट द्वारा भक्तो की माँग और दान करने की सुलभता के लिए ऑनलाइन दान देने की व्यवस्था की गए है |

अब आप फोनपे द्वारा माँ ताप्ती मंदिर ट्रस्ट को दान कर सकते है | माँ ताप्ती मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुधीर जैन (तहसीलदार) ने बताया की भक्तो की माँग को दृष्टिगत रखते हुए और कॅश के रखरखाव की परेशानी से बचने के लिए ये ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था की गई है |

ताप्ती मंदिर के परंपरागत प्रमुख पुजारी पं. सौरभ जोशी ने बताया की ट्रस्ट का यहाँ प्रयास भक्तो के लिए बहुत ही एक बहुत ही अनुपम भेट है | सभी भक्त जनो से निवेदन है की वे अधिक से अधिक संख्या में दान करे और माँ ताप्ती का आशीर्वाद और पुण्यलाभ प्राप्त करे |