
भगवान शिव करते हैं सबकी मनोकामनाएं पूर्ण श्रावण मास में ।
सावन का महीना शिवजी को बहुत प्रिय है, श्रावण मास मै शिवजी की पूजा करके उन्हे प्रसन्न करना बहुत आसान होता है और शिवजी आपकी सारी मनोकामना पूरी करते है. श्रावण (सावन) के सोमवार को भगवान शिव की आराधना को विशेष माना गया है।
श्रावण (सावन) 2020
जुलाई 6, 2020, सोमवार
प्रथम श्रावण सोमवार व्रत
जुलाई 13, 2020, सोमवार
द्वितीय श्रावण सोमवार व्रत
जुलाई 20, 2020, सोमवार
तृतीय श्रावण सोमवार व्रत
जुलाई 27, 2020, सोमवार
चतुर्थ श्रावण सोमवार व्रत
अगस्त 3, 2020, सोमवार
पञ्चम श्रावण सोमवार व्रत
श्रावण समाप्त
कैसे पाए शिवजी की कृपा
सावन के महीने मैं भगवान शिवजी का आशीर्वाद पाने के लिए कुछ सरल और अचूक उपाय शिवपुराण मैं बताये गए है। ये उपाय करके आप शिवजी को प्रसंन्न कर सकते है।
सावन के महीने मैं भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।
सावन के महीने मैं भगवान शिव को सफ़ेद तिल्ली चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है।
सावन के महीने मैं भगवान शिव को जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है।
सावन के महीने मैं भगवान शिव को गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।
सावन के महीने मैं रोज 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढाने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।
सावन के महीने में रोज सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करें एंव गुग्गल का धूप दें,घर की सारी परेशानिया ख़तम हो जाएगी।
सावन में रोज बैल को हरा चारा खिलाने से जीवन में सुख-समृद्धि आएगी।
सावन में गरीबों को भोजन कराने से पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी।
सावन में रोज सुबह किसी शिव मंदिर में जल अभिषेक कर काले तिल अर्पण करने से मन को शांति मिलेगी।
सावन में रोज सुबह आटे की गोलियां मछलियों को खिलाने से धन प्राप्ति होती है।
सावन के महीने मैं पानी में दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करने से बीमारियां दूर होती हैं.
सावन के महीने मैं घी से अभिषेक करने पर वंशवृद्धि होती है।
सावन के महीने मैं इत्र से अभिषेक करने पर भौतिक सुखों मैं वृद्धि होती है।
सावन के महीने मैं शहद से अभिषेक करने पर परिवार में बीमारियों नहीं रहती।
सावन के महीने मैं गन्ने के रस से अभिषेक करने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है।
सावन के महीने मैं सरसों के तेल से अभिषेक करने से शत्रुओं का नाश होता।
सावन के महीने मैं कमल पुष्प चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।
सावन के महीने मैं कुशा चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
सावन के महीने मैं दूर्वा चढ़ाने से आयु बढ़ती होती है।
सावन के महीने मैं धतूरा अर्पित करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।
सावन के महीने मैं कनेर का पुष्प चढ़ाने से परिवार में कलह नहीं होती हैं।
सावन के महीने मैं शमी का पत्ता चढ़ाने से पापों का नाश होता है।
उक्त उपायों के अलावा सावन माह मैं निचे दिए गये शिव पञ्चाक्षरि स्तोत्रम् का नित्य पाठ करने से भी शिवजी बहुत प्रसन्न होते है
ॐ नमः शिवाय शिवाय नमः ॐ
ॐ नमः शिवाय शिवाय नमः ॐ
नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय
भस्माङ्गरागाय महेश्वराय ।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय
तस्मै “न” काराय नमः शिवाय ॥ 1 ॥
मन्दाकिनी सलिल चन्दन चर्चिताय
नन्दीश्वर प्रमथनाथ महेश्वराय ।
मन्दार मुख्य बहुपुष्प सुपूजिताय
तस्मै “म” काराय नमः शिवाय ॥ 2 ॥
शिवाय गौरी वदनाब्ज बृन्द
सूर्याय दक्षाध्वर नाशकाय ।
श्री नीलकण्ठाय वृषभध्वजाय
तस्मै “शि” काराय नमः शिवाय ॥ 3 ॥
वशिष्ठ कुम्भोद्भव गौतमार्य
मुनीन्द्र देवार्चित शेखराय ।
चन्द्रार्क वैश्वानर लोचनाय
तस्मै “व” काराय नमः शिवाय ॥ 4 ॥
यज्ञ स्वरूपाय जटाधराय
पिनाक हस्ताय सनातनाय ।
दिव्याय देवाय दिगम्बराय
तस्मै “य” काराय नमः शिवाय ॥ 5 ॥
पञ्चाक्षरमिदं पुण्यं यः पठेच्छिव सन्निधौ ।
शिवलोकमवाप्नोति शिवेन सह मोदते ।
और पढ़े
श्री गणेश स्थापना: विघ्नहर्ता का आगमन
ताप्ती जन्मोत्सव २०२३ – माँ ताप्ती का महापर्व और आनन्दोसत्व मुलताई नगरी में – लाइव अपडेट
माँ ताप्ती माहात्म्य पुराण कथा – पं.सौरभ दत्तात्रेय जोशी जी महाराज – LIVE Stream BY- Shri Bhagwat Bhakti Media