
ताप्ती जन्मोत्सव आषाढ़ शुक्ल सप्तमी को दोपहर 12 बजे मनाया जाता है। इस साल आषाढ़ शुक्ल सप्तमी 16 जुलाई को है। अतः तापी जन्मोत्सव इस वर्ष १६ जुलाई को मनाया जायेगा | ब्रह्म मुहूर्त में माँ तापी के महाभिषेक के साथ ही जन्मोत्सव का प्रारम्भ होगा |
16 जुलाई 2021 – तापी जन्मोत्सव कार्यक्रम की रुपरेखा
- प्रातः काल 5:00 बजे होगा मां तापी का महा स्नान अभिषेक पूजन
- प्रातः 9:00 जन्म उत्सव समिति के द्वारा माता का पूजन एवं आरती
- दोपहर 12:00 बजे मध्यकाल में होगा
- तापी महात्म पुराण के तापी जन्म अध्याय का वाचन
- स्तोत्र पाठ होकर होगी महा आरती
- लगेगा 56 भोग
- श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा की जाएगी श्रृंगार सामग्री की भेंट अर्पण
- दिन भर चलेंगे पूजन हवन
- शाम में संध्या आरती होगी
इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए सभी भक्त जनो से निवेदन है की सोशल डिस्टन्सिंग के नियमो का पालन करे | हमेशा मास्क लगाए और हर संभव कोशिश करे की दर्शन हेतु भीड़ ना करे |



और पढ़े
श्री गणेश स्थापना: विघ्नहर्ता का आगमन
ताप्ती जन्मोत्सव २०२३ – माँ ताप्ती का महापर्व और आनन्दोसत्व मुलताई नगरी में – लाइव अपडेट
माँ ताप्ती माहात्म्य पुराण कथा – पं.सौरभ दत्तात्रेय जोशी जी महाराज – LIVE Stream BY- Shri Bhagwat Bhakti Media