
सूर्यपुत्री माँ तापी की महिमा के प्रचार प्रसार हेतु मराठी प्राकृत तापी महात्म पुराण का सरल भाषा हिंदी में रूपांतरण कर नवीन ग्रन्थ तापी महात्मय पुराण हिन्दी संस्करण का विमोचन दिनांक ३० जून २०२२ गुरुवार सुबह ११ बजे रखा गया है |
इस अवसर पर तापी तट के साधु, संत, महात्मा, प्रवचन कर्ता तथा गणमान्य जन-प्रतिनिधियो एवं तापी भक्तो की गरिमामयी उपस्थिति में विमोचन किया जायेगा |
सूर्यपुत्री माँ तापी की महिमा के प्रचार प्रसार हेतु मराठी प्राकृत तापी महात्म पुराण का सरल भाषा हिंदी में रूपांतरण कर नवीन ग्रन्थ तापी महात्मय पुराण हिन्दी संस्करण का विमोचन दिनांक ३० जून गुरुवार सुबह ११ बजे रखा गया है |
इस अवसर पर तापी तट के साधु संत महात्मा प्रवचन कर्ता तथा गणमान्य जन-प्रतिनिधियो एवं तापी भक्तो की गरिमामयी उपस्थिति में विमोचन किया जायेगा |
ताप्ती मन्दिर मुलताई के परम्परागत प्रमुख पुजारी श्री सौरभ दत्तात्रय जोशी द्वारा इस हिन्दी संस्करण का अनुवादन किया गया है और माँ तापी की महिमा इस संसार में सर्वत्र सरल भाषा में पहुंचे, अधिक से अधिक लोग माँ तापी की महिमा को समझें, जाने और अपने विविध तापो से मुक्ति पाये – इसी अभिलाषा के साथ पिछली ५ पीढ़ियों से सम्पूर्ण जोशी परिवार माँ तापी की सेवा में सलग्न है और आगे भी करता रहेगा |
कार्यक्रम स्थल – श्री गजानन मन्दिर प्रांगण
समय – सुबह ११ बजे
दिनाँक – ३० जून २०२२
और पढ़े
माँ ताप्ती के दिव्य दर्शन – HiRes Images for Download
बैतूल में आयोजित श्री माँ ताप्ती शिव महापुराण कथा में उमड़ी लाखो भक्तों की भीड़
ताप्ती परिक्रमा पद यात्रा – 2023