जय माँ तापी

आदि गंगा सूर्यपुत्री माँ तापी देवस्थान

माँ ताप्ती परिक्रमा यात्रा – उद्गम से संगम तक पद यात्रा

पवित्र नगरी से मां ताप्ती भक्त करेंगे परिक्रमा पदयात्रा

मां ताप्ती उद्गम स्थल मुलताई से दिनांक 14 जनवरी 2021 को मां तापी की परिक्रमा पदयात्रा प्रारंभ हुई|जिसमें सभी तापी पदयात्री अपनी स्वेच्छा से परिक्रमा पदयात्रा हेतु सम्मिलित हुए|

यह यात्रा माता जी के मुलताई उद्गम के एक छोर से चलेगी और सूरत डुमस में पहुंचकर दूसरे छोर से वापस मुलताई में समापन होगा |

यह यात्रा लगभग 65 दिनों में पूर्ण होगी जिसमें लगभग 1800 किलोमीटर की दूरी तय करेगी इस यात्रा का उद्देश्य मां ताप्ती का प्रचार प्रसार यात्रियों के द्वारा माताजी के प्रमुख स्थलों के दर्शन यात्रियों के द्वारा तप साधना करके मां ताप्ती की कृपा से कोरोना एवं अन्य घातक बीमारी से जल्द से जल्द मुक्ति मिले और पूरा भारत एवं विश्व स्वास्थ्य शांति एवं समृद्धि से युक्त हो ऐसी कामना करके निकल रहे हैं

राजू पाटनकर ने बताया कि यात्रा में सभी यात्री शासन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस मास्क सेनीटाइजर आदि का उपयोग करते हुए नियमों के साथ आगे पदयात्रा करेंगे यात्रा का शुभारंभ 14 जनवरी दिन गुरुवार सुबह 8:00 बजे मा तापी उद्गम स्थल से विधिवत कलश पूजन कर सरोवर की परिक्रमा करके अपने गंतव्य की ओर बढ़ेगी जो भी श्रद्धालु भक्त इस यात्रा में सहयोग करना चाहता है पैदल यात्रा करना चाहता है वह अपने विवेक से इस यात्रा में आहुति डाल सकता है|

परिक्रमा रुट चार्ट – कहाँ कहाँ से होकर गुजरेगी ये परिक्रमा

माँ ताप्ती यात्रा की ग्राउंड रिपोर्ट जंगल, पहाड़,ग्रामों में स्वागत उत्सव
विस्तृत न्यूज़ के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇