जय माँ तापी

आदि गंगा सूर्यपुत्री माँ तापी देवस्थान

ताप्ती परिक्रमा पद यात्रा – प्रारंभ

(जय माँ ताप्ती)

2 जनवरी 2022 से ताप्ती परिक्रमा पद यात्रा प्रारंभ हुई बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे |

कोविद की गाइड लाईन का पालन करते हुए हजारो की तादाद में यात्रा में सम्मिलित होने के लिए श्रद्धालु मुलताई में इकढ्ठा हुए | माँ तापी की इस भव्य परिक्रमा यात्रा का आरम्भ सुबह माँ तापी की पूजा और महा आरती के साथ हुआ |

माँ ताप्ती मंदिर मुलताई के परंपरागत प्रमुख पुजारी पं. सौरभ दत्तात्रय जोशी जी ने बताया की यात्रा की तैयारी जोर शोर से चल दिसंबर माह से ही चल रही है | माँ ताप्ती परिक्रमा पदयात्रा समिति के सदस्यों द्वारा वृहद् स्तर पर कोविद १९ के नियमो का पालन करते हुए यात्रियों की सुविधा का विचार किया गया और साथ ही साथ यात्रा की योजना को मूर्त रूप दिया गया |

यह ६४ दिवसीय सम्पूर्ण परिक्रमा पदयात्रा ०२ जनवरी २०२२ को शुरू होकर ०५ मार्च २०२२ को समाप्त होगी | यह यात्रा त्याग, समर्पण, आराधना, तपस्या, स्वावलम्बन, स्वास्थ्य- वर्धन के लिए एक अनुपम अवसर है | सभी धर्म प्रेमी जनता और स्वास्थ्य-प्रेमी जनता से अनुरोध है की इस यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करे |


यात्रा की योजना, इस यात्रा में सम्मिलित होने का आव्हान