
सूर्यपुत्री माँ तापी की महिमा के प्रचार प्रसार हेतु मराठी प्राकृत तापी महात्म पुराण का सरल भाषा हिंदी में रूपांतरण कर नवीन ग्रन्थ तापी महात्मय पुराण हिन्दी संस्करण का विमोचन दिनांक ३० जून २०२२ गुरुवार सुबह ११ बजे किया गया |
आप सभी की सुविधा के लिया यह ग्रन्थ ऑनलाइन भी उपलब्ध है |
इस अवसर पर तापी तट के साधु, संत, महात्मा, प्रवचन कर्ता तथा गणमान्य जन-प्रतिनिधियो एवं तापी भक्तो की गरिमामयी उपस्थिति रही |
ताप्ती मन्दिर मुलताई के परम्परागत प्रमुख पुजारी श्री सौरभ दत्तात्रय जोशी द्वारा इस हिन्दी संस्करण का अनुवादन किया गया है और माँ तापी की महिमा इस संसार में सर्वत्र सरल भाषा में पहुंचे, अधिक से अधिक लोग माँ तापी की महिमा को समझें, जाने और अपने विविध तापो से मुक्ति पाये – इसी अभिलाषा के साथ पिछली ५ पीढ़ियों से सम्पूर्ण जोशी परिवार माँ तापी की सेवा में सलग्न है और आगे भी करता रहेगा |
तापी महात्मय पुराण – हिन्दी संस्करण
DOWNLOAD NOW
Download Now
ऊपर दी गई लिन्क द्वारा आप तापी महात्मय पुराण का फ़ाइल डाउनलोड कर सकते है | यह लिन्क पूर्णतः निःशुल्क है | इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाए और पुण्य लाभ प्राप्त करे |
और पढ़े
माँ ताप्ती के दिव्य दर्शन – HiRes Images for Download
बैतूल में आयोजित श्री माँ ताप्ती शिव महापुराण कथा में उमड़ी लाखो भक्तों की भीड़
ताप्ती परिक्रमा पद यात्रा – 2023